मेरठ, मई 1 -- मेरठ/कंकरखेड़ा। हिटी कंकरखेड़ा की साधुनगर कॉलोनी में बुधवार शाम को सनसनीखेज वारदात हुई। प्रॉपर्टी के विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। वारदात के दौरान महिला को चाकू घोंपकर मार डाला। आरोपी मौके से फरार हो गया। फिलहाल हत्यारोपी की पत्नी और कुछ अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, दूसरी ओर पुलिस आरोपी की तलाश में लगी है। कंकरखेड़ा की साधुनगर कॉलोनी में राजुद्दीन अपनी मां खेरुनिशा और पत्नी साइना के साथ रहता है। बड़ा भाई इकरामुद्दीन न्यू गोविंदपुरी में रह रहा है। दोनों भाइयों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। राजुद्दीन ने अपना नया मकान इकरामुद्दीन की गली में ही बनाना शुरू किया था। इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच लगातार विवाद हो रहा था। राजुद्दीन के मकान पर काम करने के लिए जा ...