मेरठ, जनवरी 21 -- मवाना में मेरठ रोड पर मंगलवार को गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक ने बुलेट बाइक सवार सेना के जवान समेत दो युवकों को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और मेरठ रोड पर जाम लग गया। घटना की सूचना पर सीओ मवाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रैफिक को सुचारू कराया। मवाना में मेरठ रोड पर मंगलवार दोपहर बुलेट बाइक पर जा रहे दो युवक अचानक गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक की चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे चालक ट्रक पर नियंत्रण नहीं रख सका और बाइक सवारों को कुचलते हुए आगे निकल गया। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मवाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की पहचान बिजनौर जिले के रुकनपुरा बहमनशोरा गा...