मेरठ, अगस्त 7 -- चौ. चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएससी कृषि सहित यूजी ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल प्रथम वर्ष में पंजीकृत छात्रों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। छात्र आज से अपने समर्थ पोर्टल के डैशबोर्ड पर मेरिट की स्थिति देख सकेंगे। कॉलेज सीटों के सापेक्ष प्राप्त आवेदनों से कटऑफ तैयार करते हुए छात्रों को आज ऑफर लेटर जारी करेंगे। कॉलेज की मेरिट में नाम आने पर छात्रों को डैशबोर्ड में ऑफर लेटर का विकल्प दिखेगा, जबकि कैंपस में चयन होने पर सीधे फीस जमा करने का विकल्प मिलेगा। डैशबोर्ड पर छात्रों को समर्थ लॉगइन करते हुए जाना होगा। छात्रों को यूजर आईडी एवं पासवर्ड पंजीकरण के वक्त उनके मोबाइल नंबर एवं ईमेल पर भेजे जा चुके हैं। कटऑफ का विवि ने जारी किया फॉर्मेट विवि ने बुधवार को कटऑफ का प्रारूप जारी कर दिया। कॉलेजों को प्रार...