मेरठ, मई 21 -- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का मंगलवार को महानगर में सम्मेलन हुआ। मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा रहे। जिमखाना से गढ़ रोड अक्षय पैलेस तक महानगर अध्यक्ष अकरम गाजी के नेतृत्व में रोड शो निकाला गया। समारोह में नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। व्यापारी नेता मुकुंद मिश्रा ने व्यापारियों की एकजुटता और संगठन की मजबूती पर जोर दिया। उन्होंने कहा केंद्र सरकार ऑनलाइन व्यापार कर रही कंपनियों पर निगरानी के लिए रेगुलेटरी कमीशन बनाए। जीएसटी से हो रही समस्याओं के समाधान के लिए जीएसटी काउंसिल को प्रस्ताव देने और मुलाकात की बात कही। जिमखाना मैदान से अक्षय पैलेस तक निकाले गए रोड शो का व्यापारियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शपथ ग्रहण की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विष्णु दत्त पाराशर, संचालन महानगर अध्यक्ष अकरम गाजी न...