मेरठ, जनवरी 17 -- आरवीसी सेंटर में आयोजित एशियन गेम्स क्वालीफाइंग घुड़सवारी प्रतियोगिता का शुक्रवार को शानदार समापन हुआ। प्रतियोगिता के अंतिम दिन खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें अवधेश कुमार, कैप्टन अहान और राकेश कुमार अपने-अपने वर्गों में विजेता बनकर उभरे। वहीं एशियन गेम्स के ट्रायल के अगले राउंड के लिए आरवीसी पहले ट्रायल में पास हो गई। अब चार और ट्रायल के बाद घुड़सवारी टीम का चयन होगा। व्यक्तिगत स्पर्धा में राकेश कुमार, राजू सिंह, नीलकमल क्वालिफाई हो गए। आरवीसी में शुक्रवार को प्रतियोगिता की शुरुआत 'वन स्टार इंट्रो इवेंटिंग' के साथ हुई। इसमें आरटीएस और डी सहारनपुर यूनिट के दफादार अवधेश कुमार ने अपने घोड़े 'पृथ्वी' के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कुल 38.4 पेनल्टी अंक हासिल किए। सिपाही ज...