मेरठ, अक्टूबर 7 -- मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में एलएलबी में पंजीकरण के बाद आवेदन पत्र सोमवार को जमा हो गए। आज सरकारी अवकाश होने से एलएलबी में अब कल मेरिट तैयार करते हुए छात्रों को भेजी जाएगी। मुख्य मेरिट के साथ ही प्रतीक्षा सूची जारी होगी। प्रवेश नौ से 13 अक्तूबर तक चलेंगे। आज छुट्टी होने से विवि ने मेरिट एवं प्रवेश कार्यक्रम में संशोधन किया है। विवि के अनुसार विभाग एवं कॉलेज आठ अक्तूबर को प्राप्त आवेदनों से कटऑफ तैयार करते हुए छात्र-छात्राओं के लॉगइन में भेजेंगे। मेरिट में शामिल विद्यार्थियों के नौ एवं दस अक्तूबर को प्रवेश होंगे। यदि सीटें खाली रहती हैं तो 10 अक्तूबर की शाम को पहली प्रतीक्षा सूची जारी करते हुए 11 को प्रवेश होंगे। 11 अक्तूबर की शाम को दूसरी एवं अंतिम प्रतीक्षा सूची जारी करते हुए 13 अक्तूबर को प्रवे...