मेरठ, दिसम्बर 30 -- मेरठ। मंगलवार को ऊर्जा भवन में एमडी रवीश गुप्ता ने संभव कार्यक्रम के तहत जनसुनवाई में बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी और अधिकांश समस्याओं का मौके पर समाधान कराया। पश्चिमांचल के विभिन्न जिलों से आए उपभोक्ताओं ने अपनी बिजली संबंधी समस्याओं के आवेदन प्रस्तुत किए। जनसुनवाई के दौरान बिल संबंधी, मीटर संबंधी, बिजली आपूर्ति संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर उपभोक्ताओं को तत्काल राहत प्रदान की गई। शेष लंबित प्रकरणों के संबंध में विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्धारित समय-सीमा में विद्युत संबंधी समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान संजय जैन निदेशक (वाणिज्य), एनके मिश्र निदेशक (तकनीकी), आशु कालिया निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), स्वतंत्र तोमर निदेशक (वि...