मेरठ, जुलाई 11 -- चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में एमएड, एलएलएम, बीपीएड, एमपीएड पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन पंजीकरण गुरुवार रात बंद हो गए। विवि ने फिलहाल आवेदन की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई है। उक्त चारों पाठ्यक्रमों के लिए 11 हजार 681 पंजीकरण हुए हैं, लेकिन इनमें से 7517 ने फीस जमा करते हुए प्रक्रिया पूरी की है। विवि जल्द प्रवेश परीक्षा की तिथि एवं केंद्रों की घोषणा करेगा। हालांकि पंजीकरण के बावजूद फीस जमा नहीं करने वाले विद्यार्थियों को फॉर्म पूरा करने का मौका दिया जा सकता है। विवि के अनुसार एमएड में 1923, एमपीएड में 828, बीपीएड में 1312 एवं 3454 फॉर्म जमा हुए हैं। विवि ने जारी की उत्तर कुंजी, आपत्ति 12 तक विवि ने कैंपस में यूजी ऑनर्स में वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, सांख्यिकी, अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, समाजशा...