मेरठ, जून 13 -- मेडिकल अस्पताल की माइक्रोबॉयोलॉजी लैब में शुक्रवार को 24 कोरोना सैंपल की जांच की गई। जांच में दो मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले है। अब तक जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 13 पहुंच गई है। मेडिकल के कोरोना वार्ड में भर्ती युवक ने कोरोना जंग जीत ली है। इसकी अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है। अब जिले में कोरोना संक्रमित के सक्रिय मरीजों की संख्या सात पहुंच गई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि राजेंद्र नगर हेल्थ पोस्ट इलाके में रहने वाले 65 वर्षीय एडवोकेट और हेल्थ पोस्ट मलियाना की रहने वाली 43 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित मिली है। वायरल लोड कम होने की वजह से एक सप्ताह में ठीक कोरोना के मरीज वायरल लोड कम होने की वजह से कोरोना के मामूली लक्षण मरीजों में मिल रहे है। कुछ ऐसे भी मरीज जो सर्जरी करने या फिर बाहर जा...