मेरठ, जनवरी 30 -- मेरठ। चौधरी चरण विश्वविद्यालय की जारी विषम सेमेस्टर परीक्षा में बुधवार को एक ही दिन में 33 छात्र-छात्राएं नकल करते पकड़े गए हैं। सभी एलएलबी के विद्यार्थी हैं। सभी नकलची गाजियाबाद और नोएडा जिले में बने केंद्रों के हैं। अब तक पकड़े गए 70 नकचलियों में भी सबसे ज्यादा छात्र इन्हीं जिलों के हैं। बुधवार को कॉलेजों में एनईपी यूजी-पीजी विषम सेमेस्टर, एलएलबी, बीए-एलएलबी, बीबीए, बीसीए सहित विभिन्न व्यवसायिक विषयों की परीक्षाएं थी। सचल दल संयोजक प्रो.शिवराज सिंह के निर्देशन में डॉ. विनय चिकारा, डॉ. रोहताश तोमर, डॉ. शैलेन्द्र तोमर, डॉ. भूपेंद्र सिंह, डॉ. शरद कुमार, डॉ. मिथिलेश सिंह, डॉ. गौतम बनर्जी, डॉ. दीप्ति रानी, डॉ. इनाम एवं डॉ.अभिषेक सिंह ने हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर जिलों के केंद्रों पर जांच की। विश्वविद्यालय के अनु...