मेरठ, नवम्बर 1 -- मेरठ। चौ.चरण सिंह विवि ने यूजी एनईपी प्रथम, द्वितीय एवं षष्टम सेमेस्टर में लागू हुए ऑब्जेक्टिव पेपर में पुराने सत्रों के एक्स-बैक छात्रों को आखिरी मौका देते हुए राहत दी है। बीए, बीकॉम, बीएससी में सत्र 2025-26 की मुख्य परीक्षा देने वाले प्रथम, द्वितीय एवं षष्टम सेमेस्टर के छात्रों के मेजर एवं माइनन विषयों के प्रश्न पत्र ऑब्जेक्टिव पैटर्न पर होंगे, लेकिन सत्र 2024-25 या इससे पहले प्रवेशित छात्रों के पेपर पुराने पैटर्न पर ही आएंगे। एक्स-बैक में पुराने छात्र अपने मेजर एवं माइनर विषयों के प्रश्न पत्रों के दीर्घ उत्तीर्ण एवं लिखित प्रकार के सवालों के जवाब देंगे। यूजी एनईपी में प्रथम, द्वितीय एवं षष्टम सेमेस्टर में ऑब्जेक्टिव पैटर्न के पेपर में असमंजस के बाद विवि ने शुक्रवार को स्थिति स्पष्ट कर दी। विवि के अनुसार उक्त तीनों सेम...