मेरठ, जून 30 -- मेरठ/परतापुर। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर दोपहिया-तिपहिया वाहन प्रतिबंध के बावजूद सरपट दौड़ रहे हैं। रविवार को परतापुर इंटरचेंज से पांच सौ मीटर ऊपर गोल चक्कर के तीव्र मोड़ पर दिल्ली से मेरठ की ओर आ रहे बाइक सवार दो युवक रैलिंग से टकरा गए। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक युवक की मौत हो गई। दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। बुद्ध विहार दिल्ली निवासी 28 वर्षीय अंकित पुत्र सोनू, दोस्त सागर पुत्र देशराज निवासी रोहिणी दिल्ली के साथ बाइक से हरिद्वार जा रहे थे। एक्सप्रेसवे पर परतापुर इंटरचेंज से पांच सौ मीटर दूर तीव्र मोड़ पर पहुंचे तो तेज रफ्तार बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों रैलिंग से टकराकर गिर गए। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना प...