मेरठ, सितम्बर 2 -- मेरठ। एंटी करप्शन टीम ने एसीएम-4 कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते कार्यालय में ही दबोच लिया। आरोपी से रिश्वत में लिए केमिकल लगे नोट भी बरामद कर लिए। आरोपी को जैसे ही टीम ने गिरफ्तार किया वह दहाड़े मारकर रोने लगा और चिल्लाने लगा। आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर सिविल लाइन थाने लाया गया और मुकदमा दर्ज किया गया। फफूंडा निवासी संतरपाल नामक व्यक्ति का जनवरी-2021 से एसडीएम कोर्ट में जमीन का विवाद चल रहा था। मुकदमा एसीएम-4 कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया था। 26 अगस्त 2025 को कुर्रेबंदी का आदेश जारी हुआ। इस आदेश की कॉपी संतरपाल मांग रहे थे, ताकि तहसील में आदेश जा सके और फर्द में जमीन नाम चढ़ सके। कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रणवीर सिंह निवासी सूर्यपुरम दिल्ली रोड ने कॉपी देने और आद...