मेरठ, अप्रैल 15 -- आरएसएस योजना के तहत मेडिकल उप केंद्र पर बिजली प्रणाली सदृढ़ीकरण एवं विभक्ति कारण के कार्यों का ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार उपभोक्ताओं को निर्वाण 24 घंटे बिजली को आपूर्ति के लिए संकल्प पद है, इसी की दिशा में यह कार्य किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह जीवन के लिए भोजन, हवा, पानी जरूरी है। ठीक उसी तरह से बिजली भी एक अहम हिस्सा है। यदि पांच मिनट के लिए बिजली चले जाए तो लोग परेशान होने लगते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में प्रदेश में बिजली आपूर्ति नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है और क्षमता वृद्धि कार्य करके शेड्यूल के मुताबिक बिजली आपूर्ति उपभोक्ताओं को सुनिश्चित कराई जा रही है। ऊर्जा राज्य मंत्री ने उपभोक्ताओं से बिजली चोरी छोड़ने एवं उपभोग की ग...