मेरठ, अप्रैल 15 -- मेरठ। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश पंजीकृत का प्रथम त्रिवार्षिक चुनाव एवं प्रांतीय अधिवेशन सोमवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में हुआ। संगठन के प्रांतीय चुनाव को लेकर रविवार को नामांकन प्रक्रिया हुई। सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद प्रदेश कार्यकारिणी के सभी पदों पर एक-एक नामांकन होने के कारण चुनाव अधिकारी एडवोकेट संजय कुमार ने 57 पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। चुनाव अधिकारी एडवोकेट संजय कुमार ने नामांकन पत्रों की जांच के बाद सूची तैयार करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी के पदों पर एक-एक प्रत्याशी का फार्म होने के चलते 57 सदस्यीय प्रांतीय कार्यकारिणी को निर्विरोध घोषित किया। चुनाव में प्रदेश में 54 जनपदों से करीब एक 1000 व्यापारी प्रतिनिधियों ने हिस...