मेरठ, दिसम्बर 11 -- शास्त्रीनगर जी-ब्लॉक स्थित द गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधक को ई-मेल पर तमंचे-कारतूस की फोटो भेजकर 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी गई है। ई-मेल 10 दिसंबर की सुबह 9.53 से 9.57 बजे के बीच तीन बार भेजी गई। ई-मेल में एक बैंक अकाउंट नंबर भी दिया गया। नौचंदी थाने में तहरीर दी गई है। स्वाट टीम को जांच के लिए लगाया है। नौचंदी थानाक्षेत्र में शास्त्रीनगर में द-गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल है। स्कूल प्रबंधक कवलजीत सिंह (ऑल इंडिया स्कूल लीडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव) ने बताया 10 दिसंबर की सुबह 9.53 से 9.57 के बीच स्कूल की ई-मेल आईडी पर तीन धमकी वाली ई-मेल भेजी गई। ई-मेल में तमंचे-कारतूसों के फोटो अटैच थे। धमकी वाला पत्र भेजकर 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी गई। दूसरे ई-मेल में धमकी वाली ऑडियो थी। तीसरी ईमेल...