मेरठ, जनवरी 19 -- मेरठ। परीक्षितगढ़ के गांव अगवानपुर में ईदगाह में शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ कर दी, जिसे सोमवार सुबह देख ग्रामीणों में रोष पैदा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत किया तथा शीघ्र निर्माण कराने का आश्वासन दिया। मौके पर सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह, एसओ सुदीश सिंह सिरोही फोर्स के साथ तैनात हैं। दो साल पहले भी इसी तरह शरारती तत्वों ने ईदगाह में तोड़फोड़ की थी, लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ से कोई तनाव नहीं हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...