मेरठ, अप्रैल 29 -- मेरठ। अमरोहा निवासी एक युवक ने सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर अफसरों को अपनी व्यथा बताई तो सुनकर वह भी सन्न रह गए। युवक ने आरोप लगाया कि कंकरखेड़ा निवासी उसकी पत्नी उसे ड्रम में जमा देने की धमकी देती है। पत्नी और उसका पूरा परिवार नशेड़ी है। महिला ने अपने पहले पति को मृत बताकर उसके साथ धोखे से शादी की, जबकि वह जीवित है। पत्नी इंस्टाग्राम पर अश्लील रील बनाती है। विरोध करने पर उसे हत्या की धमकी दी जा रही है। अमरोहा निवासी युवक सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचा। उसने बताया कि छह माह पहले उसकी शादी कंकरखेड़ा निवासी युवती से हुई थी। शादी के समय युवती ने बताया था कि उसके पहले पति की मौत हो चुकी है। युवक का कहना है कि कुछ दिनों बाद उसे पता चला कि उसका पहला पति जीवित है। जिस बच्चे को उसकी पत्नी अपना भांजा बताकर साथ लाई थी, वह उसके पहल...