मेरठ, मई 13 -- मेरठ/जानीखुर्द, हिटी मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में रसूलपुर धौलड़ी गांव में एक युवक द्वारा प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ इंस्टाग्राम पर अशोभनीय टिप्पणी पोस्ट कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। देर शाम पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई संभावित जगहों पर दबिश दी लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। पुलिस के अनुसार रसूलपुर धौलड़ी निवासी अरमान मलिक ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी कर दी। अरमान मलिक द्वारा की गई टिप्पणी का पता लगते ही ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। कुछ लोगों ने इसकी सूचना जानी थाना पुलिस को देते हुए आरोपी के खिलाफ कठोर क...