मेरठ, जुलाई 6 -- रिमाउंट वेटनरी कार्प्स सेंटर एंड कॉलेज (आरवीसी) मेरठ ने एक अंतरराष्ट्रीय प्रयोग किया है। इस प्रयोग के तहत आरवीसी मेरठ ने देश का पहला अश्व रोग मुक्त कम्पार्टमेंट तैयार किया है। इसे विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन ने मान्यता दी है। अब इसके आधार पर भारत के घोड़ों को अंतरराष्ट्रीय मानकों पर भी मान्यता मिलेगी। आरवीसी के अधिकारियों के अनुसार देश में पहली बार आरवीसी मेरठ में अपना पहला अश्व रोग-मुक्त कम्पार्टमेंट स्थापित किया है। विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन की ओर से इस सुविधा को आधिकारिक मान्यता दी गई, जो वैश्विक जैव-सुरक्षा मानकों के अनुपालन में भारतीय घोड़ों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिता में सक्षम बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार पशुपालन और डेयरी विभाग, रक्षा मंत्रालय, भारतीय घुड़सवारी मह...