मेरठ, जून 30 -- मेरठ, मुख्य संवाददाता मेरठ-मुजफ्फरनगर, हरिद्वार के बीच एनएच-58 पर भारी वाहनों के लिए 30 जून की आधी रात से सफर थोड़ा महंगा हो जाएगा। 30 जून की रात 12 बजे से एनएच-58 स्थित सिवाया टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की नई दरें लागू हो जाएंगी। हालांकि इस बार भी स्थानीय वाहनों के टोल में कोई वृद्धि नहीं की गई है। भारी वाहनों का टोल पांच से 10 रुपये बढ़ा दिया गया है। एनएचएआई ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। टोल सुरक्षा अधिकारी मनिन्दर विहान ने बताया कि भारी वाहनों में बस-ट्रक के लिए अब टोल दरें 395 से बढ़ाकर 400 कर दी गई हैं। इसके अलावा भारी निर्माण मशीनरी और अर्थ मूविंग वाहनों के लिए दरें 635 से 645 कर दी गई है। कार, जीप जैसे चौपहिया वाहनों का टोल 110 रुपये से बढ़ाकर 115 रुपये किया गया है। हल्के व्यवसायिक वाहनों का टोल 195 रुपये से बढ़ाकर 2...