मेरठ, दिसम्बर 16 -- मेरठ। जागृति विहार एक्सटेंशन इलाके में पिछले चार दिनों से आसपास के लोगों में दहशत का पर्याय बना 15 फीट लंबा अजगर मंगलवार को पकड़ लिया गया। पिछले चार दिनों से अजगर के कारण यहां के लोगों में डर व्याप्त था। सोमवार को जेसीबी चलाकर अजगर की तलाश कराई गई, लेकिन सफलता नहीं मिली थी। मंगलवार सुबह फिर अजगर नजर आया। इसकी सूचना छात्र नेता विनीत चपराना ने वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घंटेभर की मशक्कत के बाद 15 फीट लंबे अजगर को रेस्क्यू कर लिया। वह अजगर को साथ ले गए। उनका कहना है अजगर को उसके प्राकृतिक रहवास में छोड़ दिया जाएगा। विनीत चपराना और क्षेत्रवासियों ने अजगर पकड़ने वाले आकाश और अंकुश सैनी का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...