मेरठ, जुलाई 1 -- लिसाड़ी रोड स्थित एक अवैध कॉलोनी को सोमवार को ध्वस्त करने गई मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम के एलीवेटर का बूम 11 केवी विद्युत लाइन से टकरा गया। एलीवेटर चालक की करंट लगने से मौत हो गई। उनके साथ एलीवेटर पर बैठा मेट भी घायल हो गया। करंट लगने से एलीवेटर चालक के शरीर में कई जगह बर्स्ट हो गया। घटना के बाद मौके पर खलबली मच गई। मेडा सचिव मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवाया। चालक की मौत के बाद एमडीए कर्मचारियों में शोक व्याप्त हो गया। मेडा कर्मचारी संगठन और कर्मचारी यूनियन ने वीसी को पत्र देकर बिना शटडाउन लिए विद्युत लाइन पर काम कराने के आरोप लगाते हुए प्रवर्तन अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई और जांच की मांग की है। मेडा के प्रवर्तन अधिकारी अर्पित यादव ने बताया कि लिसाड़ी रोड स्थित राशिद मलिक द्वारा करीब 20 हजार वर्गमीटर में काटी...