मेरठ, फरवरी 22 -- मेरठ। प्रतिवर्ष अल्पसंख्यक बीएड कॉलेजों के प्रवेश से बढ़ते विरोध और अनावश्यक आरोपों के बाद चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को मैनेजमेंट कोटा खत्म करने पर मुहर लगा दी। मेरठ मंडल के 44 अल्पसंख्यक कॉलेज उक्त सत्र से बीएड एवं एमएड में कोई भी प्रवेश अपने स्तर से नहीं कर सकेंगे। इन कॉलेजों में सौ फीसदी सीटों पर प्रवेश अब काउंसिलिंग के जरिए प्रवेश परीक्षा में शामिल छात्रों से लेने होंगे। अब तक अल्पसंख्यक कॉलेजों को 50 फीसदी सीटों पर प्रवेश बिना एंट्रेंस टेस्ट के सीधे लेने की अनुमति थी जबकि 50 फीसदी सीटों पर काउंसिलिंग से प्रवेश होते थे। शुक्रवार को कुलपति प्रो.संगीता शुक्ला, प्रतिकुलपति प्रो.मृदुल गुप्ता एवं रजिस्ट्रार धीरेंद्र वर्मा की मौजूदगी में कार्यपरिषद की बैठक में सीसीएसयू ने उक्त फैसले लिए। इन 44 कॉलेजों में बीएड...