मेरठ, जुलाई 2 -- चौधरी चरण सिंह विवि में अल्पसंख्यक बीएड कॉलेजों के विद्यार्थियों की परीक्षा में बड़ा खेल पकड़ा गया है। जिन छात्रों ने विवि की अधिकृत कंपनी पर पंजीकरण कराया, वे परीक्षा से बाहर हो गए। इनकी जगह दूसरे छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरा पर पेपर नहीं दिए एवं एक्स हो गए। दूसरे वर्ष में इन छात्रों का नाम बदलते हुए परीक्षा फॉर्म भरा गया। इन्होंने पेपर दिए और विवि ने मार्कशीट दे दी। इसी बीच बागपत के आठ कॉलेजों के 22 छात्रों ने हाईकोर्ट में विवि को चुनौती देते हुए प्रथम वर्ष की मार्कशीट मांगी। छात्रों ने दावा किया कि उन्हें दूसरे साल की मार्कशीट दे दी गई और प्रथम वर्ष की रोकी जा रही है। हाईकोर्ट ने जवाब मांगा तो विवि ने जांच की। पता चला कि पंजीकरण, परीक्षा फॉर्म और पेपर देने वाले छात्रों में बड़ा गोलमाल है। पूरे मामले में बीएड सेल की भूम...