मेरठ, जुलाई 16 -- मेरठ। सेना भर्ती बोर्ड, मेरठ की ओर से 13 जिलों में आयोजित अग्निवीर भर्ती परीक्षा में युवाओं ने उत्साह दिखाया। 11 दिनों तक चली ऑनलाइन परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक युवाओं ने भागीदारी की। सेना भर्ती बोर्ड, मेरठ की ओर से इस बार विभिन्न पदों के लिए अग्निवीर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद और मुरादाबाद के आठ केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच ऑनलाइन परीक्षा हुई। 30 जून से 10 जुलाई तक आयोजित परीक्षा में 13 जिलों के कुल 63,245 योग्य अभ्यर्थियों का पंजीकरण हुआ था, जिसमें से करीब चार हजार अभ्यर्थी नोएडा के केंद्रों पर चले गए। इसके बाद 11 दिनों तक मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद और मुरादाबाद के आठ केंद्रों पर 59,700 अभ्यर्थियों की ऑनलाइन परीक्षा के लिए व्यवस्था की गई थी, जिसमें कुल 50,942 अभ्यर्थी शामिल हुए।...