मेरठ, जुलाई 31 -- मेरठ पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग अलाउद्दीन और उसके साथी सोनू को गिरफ्तार करने के बाद बुधवार दोपहर सीजेएम कोर्ट में पेश किया है। दोनों आरोपी को कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। वहीं, मुकदमे में बाकी आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। अलाउद्दीन के नेटवर्क और मोबाइल को लेकर भी जांच शुरू कर दी गई है। इससे पहले लिसाड़ी गेट में दर्ज मुकदमे में आरोपी अलाउद्दीन हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत ले आया था। ऐसे में पुलिस ने दूसरे मुकदमे में अलाउद्दीन और साथियों को घेर लिया और शिकंजा कस दिया। लोहियानगर न्यू जाकिर हुसैन कॉलोनी में बिजली बंबा पर रेजीडेंसी निवासी अलाउद्दीन अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग है। मेरठ पुलिस ने हाल ही में अलाउद्दीन के गिरोह का भंडाफोड़ किया था। उस समय अलाउद्दीन फरार हो गया था। अलाउद्दीन हाईकोर्ट से इसी मामले...