मेरठ, जुलाई 27 -- मेरठ स्वाट टीम और दौराला पुलिस ने ड्रग्स और गांजा तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के छह से ज्यादा आरोपी फरार हैं। आरोपियों से 469 किलो गांजा बरामद किया है, जिसे उड़ीसा और झारखंड से तस्करी कर लाया गया था। इस गिरोह का नेटवर्क देश के 12 से ज्यादा राज्यों में है। दक्षिण भारत में भी यह गैंग सक्रिय है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गैंग नशे की खेप को कॉलेजों के छात्रों तक भी पहुंचाता था। मेरठ पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि स्वाट टीम ड्रग्स और गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के पीछे लगी थी। इनपुट था कि यह गैंग झारखंड, उड़ीसा, बिहार और आंध्रप्रदेश से ड्रग्स-गांजे की तस्करी कर लाता है। टीम ने मेरठ के दौराला क्षेत्र में शुक्रवार देररात...