वरिष्ठ संवाददाता, फरवरी 25 -- मेरठवासियों को अब बस कुछ महीने का इंतजार करना होगा। जून महीने में मोदीपुरम से दिल्ली तक रैपिड रेल दौड़ने लगेगी। इसके लिए युद्ध स्तर पर एनसीआरटीसी की ओर से तैयारी चल रही है। मेरठ में तीन चरणों में रैपिड रेल कॉरिडोर पर नमो भारत और मेरठ मेट्रो का संचालन होगा। एनसीआरटीसी के अनुसार मेरठ-दिल्ली रैपिड रेल कॉरिडोर हर हाल में जून तक संचालित होगा। इसके लिए अब मेरठ में मेरठ साउथ से मोदीपुरम के बीच 23 किलोमीटर कॉरिडोर पर लगातार फाइनल टच देने का काम चल रहा है। इसके तहत तीन चरणों में संचालन की तैयारी है। पहले चरण में मेरठ साउथ से शताब्दीनगर, दूसरे चरण में शताब्दीनगर से बेगमपुल और तीसरे चरण में बेगमपुल से मोदीपुरम तक रैपिड रेल और मेरठ मेट्रो का संचालन होगा। पहला चरण शताब्दीनगर तक मार्च के अंत तक, दूसरे चरण में बेगमपुल तक अप...