मेरठ, अप्रैल 27 -- मेरठ। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में रविवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्र सड़कों पर उतरे। छात्र नेता विनीत चपराना के नेतृत्व में छात्रों ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से आतंकवादियों की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली। इस दौरान आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पाकिस्तान तेरा नाश हो जैसे नारे लगाए। इसके बाद प्रतीकात्मक शवों को नाले में दफनाया। छात्रों ने इन शवों पर आतंकवादियों के पोस्टर भी लगाए हुए थे। इस मौके पर रजत ठाकुर, आशु गोस्वामी, नितिन मलिक, सोपिन गुर्जर, सौरभ राजपूत, दिवाकर सैनी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...