मेरठ, दिसम्बर 11 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) मेरठ जोन की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन गेमिंग जीएसटी फ्रॉड के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। डीजीजीआई टीम ने 320 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी के आरोप में दो कंपनी मालिकों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने ऑनलाइन गेमिंग के जरिए करीब 1200 करोड़ रुपये जीते, लेकिन सरकार को एक रुपये का भी टैक्स नहीं चुकाया। गिरफ्तारी के बाद डीजीजीआई की टीम ने दोनों आरोपियों राजन और रवि सिंह को मेरठ में विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दुर्गेश नंदिनी की अदालत में पेश किया। अदालत ने मामले की गंभीरता और भारी मात्रा में कर चोरी को देखते हुए दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। शासकीय अधिवक्ता लक्ष्य कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि डीजीजीआ...