मेरठ, अक्टूबर 14 -- ''मिशन शक्ति के अंतर्गत रजपुरा ब्लॉक में किया जायेगा पोषण पंचायत कार्यक्रम का आयोजन मेरठ, मुख्य संवाददाता मिशन शक्ति के तहत 15 अक्तूबर को राज्य महिला आयोग की सदस्य डा.हिमानी अग्रवाल महिलाओं से संबंधित मामलों की सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगी। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुपम यादव ने बताया कि महिलाओं के प्रति भेदभाव मूलक व्यवस्था स्थिति और प्रावधानों को समाप्त करने, महिलाओं की गरिमा व सम्मान सुनिश्चित करने, हर क्षेत्र में उन्हें विकास के समान अवसर दिलाने, महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों एवं अपराधों पर त्वरित कार्रवाई के लिए महिला आयोग के स्तर से कार्रवाई हो रही है। महिला उत्पीड़न की रोकथाम करने के उद्देश्य से उ.प्र.राज्य महिला आयोग की सदस्या डा. हिमानी अग्रवाल 15 अक्टूबर को पूर्वान्ह 10.30 बजे सर्किट हाउस मेरठ में महिला जनसु...