मेरठ, सितम्बर 25 -- मेरठ, मुख्य संवाददाता गुरुवार को कैंट बोर्ड ने स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के छावनी स्थित गांधी बाग में एक श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कैंट बोर्ड सीईओ जाकिर हुसैन के साथ राज्यसभा सांसद डा.लक्ष्मीकांत वाजपेयी, नामित सदस्य डा.सतीश चंद्र शर्मा, ज्वाइंट सीईओ हर्षिता चमड़िया और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। गांधी बाग में जनप्रतिनिधियों, कैंट बोर्ड की टीम ने आम नागरिकों एवं स्थानीय निवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया। प्रधानमंत्री के स्वच्छता ही सेवा अभियान के संदेश को आगे बढ़ाने का कार्य किया। कार्यक्रम में करीब 450 प्रतिभागी शामिल हुए, जिनमें एनसीसी कैडेट्स, विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, छावनी परिषद के अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय नागरिक एवं गांधी बाग में भ्रमण करने वाले आगंतुक प्रमुख रहे। सभी ने मिलकर स्वच्छ...