मेरठ, सितम्बर 1 -- मेरठ। स्मार्ट मीटर को लेकर भ्रांतियों को दूर करने एवं उपभोक्ताओं में विश्वास बनाने के लिए बिजली अफसर जुटे हैं। बिजली अफसर पांच फीसदी उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाने के साथ पुराने मीटर को चेक मीटर के तौर पर लगाकर छोड़ रहे हैं। 12 उपभोक्ताओं के यहां लगे दोनों मीटरों के सत्यापन में रीडिंग एक समान मिली। मुख्य अभियंता मेरठ जोन प्रथम मुनीश चोपड़ा ने बताया शहर में 58,700 उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। पिछले 20 दिनों में 910 और उपभोक्ताओं के यहां पुराने नॉन स्मार्ट (सामान्य) मीटरों के साथ स्मार्ट मीटर स्थापित किए। स्मार्ट मीटर का उपभोक्ता के यहां लगे पुराने मीटर को चेक मीटर के रूप में कनेक्टिविटी दी। दस से 15 दिनों के बाद अधिशासी अभियंता महेश कुमार और सौरभ मंगला ने टीम के साथ लगाए चेक स्मार्ट मीटरों की ...