मेरठ, अक्टूबर 1 -- मेरठ। बुधवार से स्पीड पोस्ट की नई दरें लागू हो गई हैं। अब बायोमैट्रिक अपडेट के लिए भी 125 रुपये देने होंगे। प्रवर अधीक्षक डाकघर जितेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार से स्पीड पोस्ट की नई दरें (जीएसटी अतिरिक्त) स्थानीय न्यूनतम 19 रुपये एवं अधिकतम 28 रुपये तथा अन्य शहर के लिए न्यूनतम 47 रुपये एवं अधिकतम 93 रुपये लागू होंगी। उन्होंने बताया कि स्पीड पोस्ट जिसे पंजीकृत सेवा के अंतर्गत जिसमें वितरण प्राप्तकर्ता को किया जाएगा, बुकिंग के समय पांच रुपये (जीएसटी अतिरिक्त) लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ओटीपी सेवा के अंतर्गत वितरण पर पांच रुपये (जीएसटी अतिरिक्त) शुल्क लिया जाएगा। इसके अलावा यूआईडीएआई द्वारा भी नई दरें लागू कर दी। बताया कि बायोमैट्रिक अपडेट के लिए 125 रुपये, पीओए/पीओआई डॉक्यूमेंट अपडेट 75 रुपये एवं आधार सर्च पर 40 रुपये ...