मेरठ, जुलाई 1 -- मेरठ। सपा प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन के मौके पर सपाइयों ने जिला कार्यालय से लेकर जिलेभर में कार्यक्रम आयोजित किए। जिला कार्यालय में हवन-यज्ञ किया और केक काटा। जेल रोड स्थित सपा जिला कार्यालय में सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ हवन किया। अखिलेश यादव के चित्र पर टीका किया और केक काटा। इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष निरंजन सिंह, पंडित रजत शर्मा, जीशान अहमद, अहतेशाम इलाही, मेराज महलका, योगेंद्र शोल्दा, शशिकांत गौतम, गौरव गुर्जर, इकराम बालियान, दीपक सिरोही रहे। उधर, कंकरखेड़ा में सपा नेता रविंद्र प्रेमी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर पाटी प्रमुख अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...