मेरठ, जनवरी 15 -- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय अटल सभागार में 17 और 28 जनवरी को व्यापारी संवाद का आयोजन किया जाएगा। इसमें जनपद के व्यापारी बंधु, व्यापार मंडल के पदाधिकारी, अधिवक्ता, चार्टर्ड एकाउंटेंट भाग लेंगे। राज्य कर विभाग अपर आयुक्त ग्रेड-1 हरीराम चौरसिया ने बताया कि राज्यकर विभाग मेरठ द्वारा 17 और 28 जनवरी को व्यापारी संवाद कार्यक्रम का आयोजन अटल सभागार चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाएगा। इमसें राज्य कर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर मुख्यालय (लखनऊ) अरविंद बालियान शिरकत करेंगे। कमिश्नर भानु चंद्र गोस्वामी, डीएम डॉ. वीके सिंह भी शिरकत करेंगे। इसमें जनपद के व्यापारी बंधु, व्यापार मंडल के पदाधिकारी, अधिवक्ता, चार्टर्ड एकाउंटेंट भाग लेंगे। राज्य कर विभाग की ओर से व्यापारियों से अपील की है कि वह इस संवाद कार्यक्रम में अधिकाधिक ...