मेरठ, दिसम्बर 8 -- मेरठ। मेरठ बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर 17 दिसंबर को प्रस्तावित मेरठ बंद को मेरठ युवा खत्री महासभा ने समर्थन दिया। समर्थन पत्र भी हाईकोर्ट बेंच स्थापना संघर्ष समिति को सौंपा। उत्तर प्रदेश युवा खत्री महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट शान्तनु अरोड़ा, मेरठ युवा खत्री महासभा के संरक्षक नवीन अरोड़ा, प्रभारी हेमंत चावला, अध्यक्ष जितेंद्र घई, मेरठ व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जीतू सिंह नागपाल, महामंत्री अंशुल ग्रोवर, उपाध्यक्ष संदीप आनंद, कोषाध्यक्ष अखिल ढींगरा, वरिष्ठ मंत्री लवनिश घई, सहकोषाध्यक्ष संदीप भसीन, प्रचार मंत्री वेदांत अरोड़ा, संगठन मंत्री धीरज सरना, उपमंत्री गौरव भाटिया, नवजीत भाटिया, वरिष्ठ सदस्य कपिश अरोड़ा, अमित चांदना रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...