मेरठ, सितम्बर 25 -- मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता भौतिकी विज्ञान के अवकाशप्राप्त प्रोफेसर और प्रख्यात लेखक जीएल मित्तल बुधवार को गोलोकधाम प्रस्थान कर गए। मानसरोवर कालोनी स्थित उन्होंने भरे पूरे परिवार के बीच अंतिम सांस ली। इससे शिक्षा जगत व प्रकाशन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके घर पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है। गुरुवार को अंतिम संस्कार होगा। शिक्षा जगत के लोगों के अनुसार भौतिकी विज्ञान विभाग के प्रोफेसर जीएल मित्तल का जन्म एक जनवरी 1939 को किला परीक्षितगढ़ में हुआ था। उन्होंने मैट्रिक, आईएससी, बीएससी और एमएससी की परीक्षा माध्यमिक स्कूल, मेरठ और मेरठ कॉलेज, मेरठ से पास की। तत्पश्चात वर्ष 1961 में एएसपीजी कॉलेज, मवाना, मेरठ में बतौर व्याख्याता अपनी सेवा शुरू की। वे सेवा में रहते हुए ही मेरठ के प्रख्यात प्रकाशन समूह नगीन प्रकाशन,...