मेरठ, नवम्बर 18 -- -सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा-लोकल नेता कर रहे पिछड़े, दलितों से दुर्व्यवहार -कहा-ठेकेदारी, उगाही से पैसा वसूल कर रहे भाजपा के लोकल नेता, अब बर्दाश्त से बाहर हो रहा -18 साल से पार्टी की सेवा कर रह था, अब यह मिला इनाम मेरठ, मुख्य संवाददाता नगर निगम कार्यकारिणी चुनाव में हंगामा, बगावत के बाद भाजपा से निलंबित पार्षद संजय सैनी ने पार्टी नेताओं पर हमला बोल दिया है। उन्होंने कहा कि है भाजपा के लोकल नेता पिछड़ों और दलितों से दुर्व्यवहार कर रहे हैं। पार्टी में पिछड़ों और दलितों का कोई सम्मान नहीं है। पार्टी से निलंबित होने के बाद पार्षद संजय सैनी ने सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप लगाये। उन्होंने कहा कि लोकल भाजपाओं को यह बर्दाश्त नहीं हो रहा है कि कोई पिछड़ा व्यक्ति आगे कैसे बढ़ रहा है। संजय सैन...