मेरठ, अगस्त 20 -- मेरठ। कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती बुधवार को सद्भावना दिवस के रूप में मनाई। कांग्रेसियों ने अस्पतालों में जाकर रोगियों को फल वितरित किए और रक्तदान किया। बुढ़ाना गेट स्थित कांग्रेस कार्यालय में राजीव गांधी की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें कांग्रेसियों ने राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा, पूर्व महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, रोबिन नाथ गोलू, रीना शर्मा, मौनिंदर सूद वाल्मीकि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...