मेरठ, फरवरी 25 -- मेरठ। विधायक अतुल प्रधान ने विधानसभा में पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि न्याय के लिए मेरठ एवं आसपास के जिलों के लोगों को 700 किलोमीटर दूर तक जाना पड़ता है। सस्ता, सुलभ एवं त्वरित न्याय के लिए हाईकोर्ट बेंच की पश्चिमी यूपी में जरूरत है। मेरठ समेत पश्चिमी यूपी के विभिन्न जिलों में इस मांग को लेकर अधिवक्ता आंदोलनरत भी है। उन्होंने विधानसभा में प्रदेशभर के सफाई कर्मचारियों के लिए भी आवाज उठाई। विधायक अतुल प्रधान ने विधानसभा में कहा कि मेरठ के हवाई अड्डे को लेकर जनता निरंतर इंतजार कर रही है और सरकार किसी भी बजट में उसके लिये कोई प्रावधान नहीं कर रही है। कहा कि हवाई अड्डे और रिंग रोड के लिये बजट में प्रावधान करना चाहिये। मेरठ में पिछले आठ-दस वर्षों से रिंग रोड की मांग की जा रही है...