मेरठ, अक्टूबर 18 -- मेरठ। दीपावली के मद्देनजर तंत्र-मंत्र क्रिया एवं अन्य गतिविधियों के लिए उल्लू एवं अन्य पक्षियों के शिकार की घटनाओं के मद्देनजर डीएफओ वंदना फोगाट ने शिकार रोकने के लिए वन विभाग की टीमों को सक्रिय कर दिया। पुलिस और राजस्व विभाग की टीमों के साथ गश्त तेज कर दी है। कर्मचारियों को पक्षियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं। दीपावली पर उल्लुओं के शिकार की घटनाओं को रोकने के लिए मेरठ-सहारनपुर जोन में वन विभाग सतर्क हो गया है। वनकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और उन्हें वन क्षेत्रों में सक्रिय कर दिया है। पुलिस को भी निर्देश जारी किए गए हैं। उल्लू वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षित हैं। लोगों से इसके शिकार को लेकर अंधविश्वास छोड़ने की अपील की गई है। यह अलर्ट अगले सप्ताह तक रहेगा। इस दौरान पक्षियों के...