मेरठ, जून 21 -- मेरठ। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को भारत सरकार के संचार मंत्रालय, कार्यालय नियंत्रक संचार लेखा कार्यालय में योग सत्र का आयोजन किया गया। अध्यक्षता नियंत्रक संचार लेखा निर्दोष कुमार यादव ने की। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आयोजित योग दिवस समारोह का सीधा प्रसारण देखा। इसके पश्चात कार्यालय परिसर में आयोजित योग सत्र में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। योग प्रशिक्षक के दिशा-निर्देश में योगासन, प्राणायाम तथा ध्यान की विधियों का अभ्यास किया। नियंत्रक संचार लेखा निर्दोष कुमार यादव ने कहा योग केवल शारीरिक स्वास्थ्य का माध्यम नहीं, बल्कि मानसिक शांति और आत्मिक संतुलन का भी आधार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...