मेरठ, दिसम्बर 11 -- जाग्रति विहार एक्सटेंशन में बुधवार रात में ट्रांसफार्मर चोरी करते दो बदमाशों को बिजली कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया। एक बदमाश मौके से फरार हो गया। पुलिस दोनों बदमाशों से फिलहाल पूछताछ कर रही है। पिछले कुछ समय से शहर और देहात क्षेत्र में बिजली उपकरणों, तार-ट्रांसफार्मर चोरी होने की घटनाएं हो रही है। बुधवार रात करीब एक से दो बजे के बीच तीन बदमाशों ने जाग्रति विहार एक्सटेंशन इलाके में 250 केवी क्षमता का ट्रांसफार्मर चोरी करने का प्रयास किया। जैसे ही बदमाशों ने तारों को बांधा तो फीडर पर ट्रिपिंग आ गई। तुरंत ही बिजली कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी और लाइनमैन, जेई तुरंत पेट्रोलिंग के लिए निकल लिए। अधिशासी अभियंता प्रशांत सोनी ने बताया कि लाइनमैन पंकज और जौनी, जेई संजय कुमार ने दो बदमाशों को ट्रांसफार्मर च...