मेरठ, अक्टूबर 11 -- जैन मिलन मेरठ महान ने शनिवार को सूरजकुंड पार्क में श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया। कार्यक्रम का शुभारंभ णमोकार मंत्र के सामूहिक पाठ के साथ शुरू हुआ। शाखा मंत्री चंचल जैन ने शाखा अध्यक्ष प्रदीप जैन को मंच पर आमंत्रित किया। भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज मुख्य अतिथि रहे। भारतीय जैन मिलन सरधना के चेयरमैन विपिन जैन, भारतीय जैन मिलन समाचार के सुनील जैन, फाउंडेशन के चेयरमैन अनिल जैन बर्फ खाने के साथ क्षेत्र संख्या 5 के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रदीप जैन एडवोकेट, क्षेत्रीय मंत्री वीरांगना राखी जैन, क्षेत्रीय संयोजक सनत जैन मौजूद रहे। क्षेत्रीय पार्षद सुमित शर्मा, पार्षद रेखा सिंह, पूर्व पार्षद नीरज ठाकुर ने उपस्थित होकर इस सभा में अनुग्रहित किया। निगम की बीवीजी कंपनी की ओर से मोनिका सिंह, प्रवेश कुमार डिपो प्र...