मेरठ, फरवरी 16 -- मेरठ। बिजनौर में सड़क हादसे में हुई अधीक्षण अभियंता संजीव वर्मा का गमगीन माहौल में सरजकुंड श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन ने श्रद्धांजलि अर्पित की। बिजली अफसर और कर्मचारी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। ऊर्जा भवन में तैनात अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार और उनके कार चालक शादाब की शनिवार शाम विभागीय बैठक करके बिजनौर से मेरठ आते समय नील गाय के कार से टकराने के बाद मौत गई थी। पोस्टमार्टम के बाद अधीक्षण अभियंता संजीव वर्मा और कार चालक शादाब के शवों को मेरठ लाया गया। रविवार सुबह विक्टोरिया पार्क स्थित हाईडिल कॉलोनी में एमडी ईशा दुहन समेत पीवीवीएनएल के अफसर और कर्मचारी अधीक्षण अभियंता संजीव वर्मा के आवास पहुंचे। पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्घांजलि दी। एमडी ने अधीक्षण अभियंता की पत्नी और दो बेटियों को सांत...