मेरठ, अगस्त 20 -- मेरठ। खेल सामान और खिलौने निर्यात संवर्धन परिषद (एसजीईपीसी) ने नीति आयोग के अधिकारियों और मेरठ के प्रमुख खेल सामान निर्माताओं के साथ बाईपास स्थित एक होटल में इंटरेक्टिव बैठक हुई। इसमें नीति आयोग और स्पोर्ट्स गुड्स उद्यमियों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। भारत को खेल के सामान के निर्माण/निर्यात के लिए एक वैश्विक केंद्र बनाने और 2036 ओलंपिक की मेजबानी करने वाले भारत की आकांक्षात्मक दृष्टि में मेड इन इंडिया उत्पादों का उपयोग सुनिश्चित करने की दिशा में मिलकर काम करने को लेकर चर्चा हुई। अध्यक्षता अध्यक्ष एसजीईपीसी सुमनेश अग्रवाल ने की। उपायुक्त उद्योग दीपेंद्र कुमार भी रहे। नीति आयोग के अफसरों में डॉ. प्रवीण कुमार विशेषज्ञ ईएंडएफ, हरिंदर सिंह अवर सचिव ईएंडएफ एवं डॉ. शिल्पा आहूजा सीजी-1 ईएंडएफ रही। उद्यमियों ने इस बात पर ...