मेरठ, अक्टूबर 14 -- मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए)) विभाग मेरठ की टीम ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए खोया मंडी, मेरठ से लगभग 2500 किलोग्राम (25 क्विंटल) मिलावटी और अस्वास्थकर मावा (खोया) जब्त किया। लोहियानगर डंपिंग ग्राउन्ड में उसे नष्ट करवा दिया। विभाग की टीम ने सुबह करीब छह बजे खोया मंडी में औचक निरीक्षण शुरू किया। इसी दौरान एक पिकअप गाड़ी संख्या यूपी 12 सीटी 4662 की जांच की गई, जिसमें भारी मात्रा में खोया बिक्री के लिए लाया गया था। निरीक्षण के दौरान गाड़ी में लगभग 2500 किलो खोया पाया गया। टीम ने जब इस खोए का भौतिक परीक्षण किया तो यह स्वाद में कसैला प्रतीत हुआ। साथ ही इसमें तेज बदबू भी आ रही थी। खोया जिस अवस्था में भंडारित किया गया था, वह भी अस्वास्थकर थी। विभाग का मानना है कि स्पष्ट रूप स...