मेरठ, जनवरी 4 -- कुराली गांव के दो युवक कार समेत रुड़की गंग नहर में जा गिरे। हादसे में दोनों युवको की गंगनहर में डूबने से मौत हो गई। देररात घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित परिवार में अफरातफरी मच गई। देर रात ही पीड़ित परिवार घटनास्थल की तरह दौड़ पड़ा। हादसे में दो युवकों की मौत के चलते गांव में गम का माहौल व्याप्त है। कुराली गांव निवासी सौरभ पुत्र राजकुमार और आयुष उर्फ पुनीत पुत्र राजू रुड़की स्थित एक प्राइवेट दवाइयों की कंपनी में काम करते थे। शनिवार के शाम ड्यूटी समाप्त करने के बाद दोनों युवक रुड़की से कुराली घर के लिए लौट रहे थे। दोनो युवक रविवार की छुट्टी परिवार के साथ बनाना चाहते थे। रुड़की गंग नहर के पास पहुंचते ही सामने से आए किसी वाहन से बचने के प्रयास में उनकी कार अनियंत्रित होकर गंगनहर में जा गिरी। गाड़ी के शीशे बंद होने के कारण द...